IF IAS IS YOUR DREAM
बिना कोचिंग आईएएस की तैयारी कैसे करें
मेंस की तैयारी सही तरीके से कैसे करें?
- इस पोस्ट को ध्यान देकर पड़े यह पोस्ट आपके जरूर काम आएगी दोस्तों सबसे पहले तो आप एक बात गांठ बांध लो आप ज्यादा पढ़ने से आईएएस नहीं बन पाओगे आप सही पढ़ने से आईएएस बनोगे आपके पास आपकी स्टडी करने की एक जोरदार स्ट्रेटजी होनी चाहिए बिना स्ट्रेटजी बनाएं जो मन में आया पढ़ लिए और चले गए एग्जाम देने ऐसा बिल्कुल मत कीजिए आप एकदम क्लियर हो जाओगी क्या पढ़ना है एक पेन और पेपर लो और उस पर अपनी स्ट्रेटजी लिखो अगर आप पढ़ाई ढंग से नहीं कर पाते हैं और ज्यादा टेंशन में यह समझ नहीं आता कि क्या पढ़े और क्या नहीं कुछ किताबें मैं आपको सजेस्ट करता ह राजव्यवस्था के लिए लक्ष्मीकांत जी एनवायरमेंट के लिए शंकर आईएएस मॉडर्न हिस्ट्री के लिए स्पेक्ट्रम जियोग्राफी के लिए छठी से 12वीं की किताबें पढ़ें हो सके तो हिंदू न्यूज़ पेपर पड़े इक्नॉमी के लिए करंट अफेयर्स साइंस लिए छठी से दसवीं तक की किताबें पढ़ें रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालें इंडिया ईयर बुक को अवश्य रूप से पढ़ें इस प्रकार आप अपनी आईएएस बनने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं गिरे हुए मटेरियल से ना दबे यूट्यूब के माध्यम से टॉपर्स द्वारा दी गई स्ट्रेटजी जी को बार-बार देखें!
Comments
Post a Comment