एक दुनिया ऐसी भी

संग्रीला घाटी ऐसी ही एक जगह है जहां कोई वस्तु उसके संपर्क में आने पर गायब हो जाती है यह घाटी तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है यही आप स्थान को देखना चाहते हैं तो आप बिना किसी तकनीकी नहीं देख सकते यह घाटी फोर्थ डायमेंशन से प्रभावित होने के कारण रहस्यमई बनी हुई है बहुत से लोग यह भी कहते हैं कि इस जगह का संपर्क अंतरिक्ष में किसी दूसरी दुनिया से भी है यदि आप इस घाटी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको एक प्राचीन किताब काल विज्ञान पढ़नी होगी यह किताब आज भी तिब्बत के तवांग मठ के पुस्तकालयों में मौजूद है और यह तिब्बती भाषा में लिखी गई है इस किताब में लिखा है कि इस थ्री डायमेंशन की दुनिया की हर वस्तु देश समय और नियति से बंधी हुई है यानी हर वस्तु एक निश्चित स्थान समय और नियमों के हिसाब से काम करती है लेकिन संग्रीला घाटी में समय नगण्य है यानी वहां समय ना के बराबर है हम इसे साधारण शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं कि हमारे यहां के सैकड़ों साल और वहां का एक सेकंड जिस प्रकार वायुमंडल में बहुत से स्थान है वहां वायु शून्यता रहती है उसी प्रकार इस धरती पर अनेक ऐसे स्थान है जो वह हीनता के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं वहीं था और वायु शून्यता वाले स्थान फुट डायमेंशन से प्रभावित होते हैं ऐसे स्थान देश और काल के परे होते हैं यदि उनमें कोई वस्तु या व्यक्ति अनजाने में चला जाए तो इस थ्री डायमेंशन वाले स्थूल जगत में उसका अस्तित्व लुप्त हो जाता है वह वस्तु इस दुनिया से गायब हो जाती है

Comments

Popular Posts